-
Advertisement
Mandi: मलबा उठा रही पोकलेन मशीन पर गिरा पत्थर, 20 वर्षीय ऑपरेटर की गई जान
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला के मंडी-पंडोह सड़क पर फोरलेन निर्माण में लगी पोकलेन मशीन पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। इस हादसे में ऑपरेटर (Operator) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर का शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार मंडी-पंडोह सड़क पर छह मील नामक स्थान पर केएमसी कंपनी द्वारा रोड़ कटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण हाईवे पर जो मलबा गिरा था उसे एक मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा था। इतने में पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर (A large Stone) सीधा मशीन पर आ गिरा।
यह भी पढ़ें: #Una : ट्रक और टिप्पर की बीच पिसी Car हुई चकनाचूर, पांच युवक बाल-बाल बचे
मशीन ऑपरेटर इस पत्थर के कारण मशीन के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय राम लाल पुत्र रत्न चंद निवासी उधमपुर जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंडोह पुलिस (Pandoh Police) चौकी प्रभारी एएसआई नारायण सिंह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं, इस हादसे के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे करीब 2 घंटों तक बाधित रहा। एसपी मंडी शालिनि अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel