-
Advertisement
किसानों के चक्का जाम के ऐलान से Haryana में पुलिस सतर्क, ADGP जारी किए निर्देश
चंडीगढ़। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन 70 दिन से जारी है। किसान संगठनों (Farmer Organizations) को और सरकार के बीच 11 दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन इस मुद्दे का कोई भी हल नहीं निकला है। किसान संगठन लगातार महापंचायतें (Mahapanchayats) कर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इस बीच किसानों ने छह फरवरी को देशभर में चक्का जाम (Chakka Jam) का ऐलान किया है। इसलिए हरियाणा (Haryana) में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। हरियाणा में किसान आंदोलनों (Farmers Protest) के चलते पहले ही सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: शादी में भी किसानों का समर्थन करेगा ये परिवार, Tractor पर जाएगी बारात, कार्ड पर भी लिखा संदेश
ऐसे में अब कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने छह फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है, जिसके चलते हरियाणा में भी सरकार और पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। किसानों के छह फरवरी यानी कल के प्रस्तावित चक्का जाम से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने राज्य के एसपी और कमिश्नरों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। एडीजीपी द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि गैर-परिचालन में लगाए गए ज्यादातर बल को बाहर निकाला जाए। इसके साथ ही खुफिया नेटवर्क को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।