-
Advertisement
ट्रेवल हिस्ट्री छिपाई तो सीज होगा पासपोर्ट, पुलिस व सफाई कर्मियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने कोरोना वायरस के चलते लगाए लॉक डाउन में भी काम कर रहे सफाई और पुलिस कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब में अगर कोई अपनी ट्रेवेल हिस्ट्री को छिपाता है तो उसका पासपोर्ट भी सीज कर दिया जाएगा।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि राज्य सरकार पुलिस वा सफाई कर्मियों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बीमा योजना का फायदा नहीं मिलता है। उधर, लोगों में कोरोना वायरस के कारण चलाई जा रही जागरूकता के बाद भी लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जो अपनी ट्रैवलिंग हिस्ट्री छिपा रहे हैं। उन्होंने ऐसा करने वालों का पासपोर्ट रद्द करने की चेतावनी दी है। राज्य में वर्तमान परिस्थिति के रिव्यू के लिए बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में सीएम ने कहा कि इस समय कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है। बता दें, पंजाब में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है, साथ ही वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या भी 57 पहुंच चुकी है।