-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/threide.jpg)
Himachal में लाखों के सरकारी पाइप चोरी मामले में 7वीं गिरफ्तारी, यहां पढ़ें पूरा मामला
नौहराधार। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में जलशक्ति विभाग (Jal Shakti Department) नौहराधार मंडल के तहत बलायनधार स्टोर से करीब 5 लाख 30 हजार रुपए की कीमत के 106 पाइप चोरी मामले में पुलिस ने 7वीं गिरफ्तारी की है। मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने की है। पुलिस ने सरकारी पाइप चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपी को नाहन से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी की पहचान राज कुमार निवासी जगाधरी हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जल शक्ति विभाग की पाइप चोरी मामले में मास्टर माइंड समेत पांच और गिरफ्तार
पाइप चोरी मामले (Pipe Theft Case) में यह 7वीं गिरफ्तारी है। इससे पूर्व 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही धर दबोच चुकी है। वहीं नौहराधार पुलिस के एएसआई चेतन चैहान ने बताया कि पाइप चोरी मामले में एक ओर आरोपी को पुलिस ने नाहन से दबोचा है, जिसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 5 आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं, जबकि एक आरोपी को अदालत द्वारा जमानत पर रिहा किया गया है। बता दें कि जल शक्ति विभाग नौहराधार की तरफ से 12 मार्च को सरकारी पाइप चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी राज्यों सहित कई जगहों पर दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group