-
Advertisement
सात ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, ऐसे चढ़ी हत्थे
पांवटा साहिब। स्थानीय पुलिस ने एक महिला को सात ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम गश्त पर तैनात थी। इस बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देवीनगर में रहने वाली महिला सिमरन के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने महिला के कमरे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की। इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम में मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है।