-
Advertisement
पर्यटक का आईफोन, नगदी चुराने का आरोपी सुंदरनगर से धरा, सामान भी किया जब्त
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी में पर्यटक (Tourist) के आईफोन और नगदी चोरी मामले (IPhone and Cash Theft Case) में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने आरोपी को सुंदरनगर (Sundernagar) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक पर्यटक ने मणिकर्ण पुलिस (Manikaran Police) चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका आईफोन व नगदी चुरा ली है। जिसकी कीमत 90 हजार रुपए के करीब है।
यह भी पढ़ें: सख्त हुई ऊना पुलिसः कोविड नियम तोड़ने वालों की आसमान से होगी निगरानी
पुलिस की टीम ने पर्यटक की शिकायत (Complaint) पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की मदद से भी इस मामले को हल करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में सुंदरनगर (Sundernagar) के निहरी तहसील के चौकी गांव के रहने वाले यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर सामान को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।