-
Advertisement
NIT ड्रग केस में पांचवीं गिरफ्तारी, चंडीगढ़ से धराया नशे का सौदागर अंकुश
हमीरपुर। यहां NIT में हॉस्टलर्स (NIT Hostlers) को चिट्टा सप्लाई (Chitta Supply) करने के मामले में पुलिस ने नशे के सौदागर और मामले के किंगपिन अंकुश शर्मा को बुधवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) से पकड़ा है।
अंकुश के बारे में मामले के मुख्य आरोपी रवि चोपड़ा ने पुलिस को जानकारी दी थी। पूलिस पूछताछ में रवि चोपड़ा से ही अंकुश का नाम सामने आया था। रवि और अंकुश की फोन डिटेल, व्हाट्सएप और वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) को खंगालने पर पुलिस को पता चला कि दोनों के बीच नशे को लेकर लंबे समय से डील होती रही है।
पहले भी दो बार धराया है अंकुश
अंकुश वर्ष 2022 में एनडीपीएस के मामले में दो बार हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police) की हिरासत में रहा चुका है। एक मामला वर्ष 2022 में और दूसरा मामला वर्ष 2023 में दर्ज हो चुका है। अंकुश को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी तक पकड़े गए सभी आरोपी बीटेक, एमबीए और एमए की शिक्षा हासिल करने वाले निकले हैं। इनमें से कई आरोपी जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों तक चिट्टा पहुंचाते थे।
खुलेंगे और भी राज
अंकुश शर्मा और रवि चोपड़ा दोनों दोस्त हैं और लंबे समय से चिट्टा सहित चरस का कारोबार कर रहे हैं और दोनों के खातों में लाखों रूपये का लेनदेन हुआ हैं। रवि चोपड़ा चार नवंबर तक पुलिस रिमांड पर है। सदर थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया दोनों दोस्तों से गहन पूछताछ करने में जुटे हैं। पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा ने बताया कि NIT और हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में दोनों मिलकर चिट्टा व चरस (Heroine) की सप्लाई करते आ रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ में और भी सुराग हाथ लगने की पूरी उम्मीद हैं।