-
Advertisement
सीएम जयराम को काले झंडे दिखाने आया था सवर्ण समाज, पुलिस ने हिरासत में लिये
सोलन। हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग कर रहे सवर्ण संगठन (Swaran Samaj) के लोग मंत्रियों और विधायकों को काले झंडे दिखा रहे हैं और अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को भी इन सवर्ण संगठन के लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को काले झंडे दिखाने का प्लान बनाया था, लेकिन पुलिस ने इनके इस प्लान फेल कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शन करने पहुंचे सवर्ण समाज के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिससे सीएम जयराम को काले झंडे दिखाने का सवर्ण समाज के लोगों का सपना अधूरा रह गया।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम पड़ोसी राज्य में आतंकी घटना पर चिंतिंत, हिमाचल की सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर वाकनाघाट स्थित बाहरा विवि में रोजगार मेले (Job Fair) का उद्घाटन करने जा रहे थे। इस दौरान कंडाघाट के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में आने से पहले वाकनाघाट सब्जी मंडी के पास ही सीएम जयराम ठाकुर को सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने का प्लान बनाया और मौके पर देवभूमि सवर्ण संगठन (Devbhoomi Sawarna organization) और देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीएम जयराम ठाकुर के काफिले के आने से पहले ही सड़क पर काले झंडे (Black Flag) लेकर विरोध करने के लिए खड़े लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में बिठाकर कंडाघाट थाने ले जाया गया। बता दें कि शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर वाकनाघाट स्थित बाहरा विवि में नियामक आयोग द्वारा आयोजित समारोह ज्वाइंट प्लेसमेंट ड्राइव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।