-
Advertisement
पांवटा साहिब: Kabaddi Trial के नाम पर की जा रही थी ठगी, दो Arrest
पांवटा साहिब। कबड्डी ट्रायल के नाम पर लोगों से ठगी (Fraud) करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। पांवटा (Paonta) पुलिस उप.अधीक्षक वीर बहादुर सिंह को सूचना मिली थी कि शिलाई क्षेत्र के कफोटा के बोकाला ग्राउंड में कबड्डी ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों को कबड्डी ट्रायल (Kabaddi trial) का प्रलोभन देकर नेशनल व कबड्डी प्रो खिलाने की बात की जा रही थी। यहां पर खिलाड़ियों से 300 प्रति खिलाड़ी एंट्री फीस भी ली जा रही थी। इस पर डीएसपी वीर बहादुर ने पुलिस को मौके पर भेजा तथा उनसे इस आयोजन के बारे में अनुमति पत्र के बारे में पूछा। आयोजक पुलिस को किसी भी तरह की अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए। जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई, तो यह आयोजक किसी भी सरकारी व गैरसरकारी समिति के सदस्य नहीं थे। वहीं, इस मामले में डीएसपी वीर बहादुर खुद मौके पर पहुंचे और उपरोक्त व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह इस तरह के आयोजन पहले भी करते आए हैं।
यह भी पढ़ें: नकली मालकिन बनाकर बेच दी जमीन, 70 लाख रुपए लुटने के बाद युवक को पता चला सच
उन्होंने खिलाड़ियों से पैसा वसूलने की बात भी स्वीकारी है। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ ठगी के मंशा से पैसा खिलाड़ियों (Players) से पैसे एकत्रित करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में अनिल कुमार निवासी गांव बनावली जिला फतेहबाद हरियाणा और राकेश निवासी गांव जमाल तहसील भोपटा जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।