-
Advertisement
Mandi में 45 वर्षीय व्यक्ति से चरस बरामद, Una में चिट्टे के साथ एक धरा
मंडी/ऊना। हिमाचल प्रदेश के मंडी और ऊना जिला में चरस (Charas) और चिट्टा बरामद किया है। मंडी (Mandi) जिला की गोहर पुलिस ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति को 1 किलो 504 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। बताया जा रहा है कि गोहर पुलिस थाना की टीम गनई चौक पर मौजूद थी। और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राजेश कुमार पुत्र हेमराज निवासी फंगयार च्चयोट कि जब शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके बैग से 1 किलो 504 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं, पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Kullu : 1 किलो 164 ग्राम चरस के साथ पतलीकूहल में पकड़ा युवक
वहीं नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में ऊना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ऊना पुलिस की टीम ने गांव पेखूबेला में एक कार सवार से 18.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसके चालक के पास 18.06 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इससे पहले संतोषगढ़ चौकी के तहत भी शनिवार को 2 कार सवारों से 5.08 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस सम्बंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page