-
Advertisement
Himachal: ठियोग में नाकाबंदी में पुलिस ने धरे दो हेरोइन तस्कर, मामला दर्ज
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के ठियोग उपमंडल के फागू क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन (Heroin) के साथ दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को यह कामयाबी सोमवार की सुबह मिली। आरोपियों की पहचान गौरी शंकर निवासी छैला और नरेश कुमार निवासी रक्कड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार ठियोग पुलिस (Theog Police) को सूचना मिली थी कि दो युवक पंजाब नंबर की एक कार में सवार होकर आए हैं तथा उनके पास नशीला पदार्थ है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पांवटा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फरार
सूचना में यह भी बताया गया कि उक्त दोनों युवक कुछ ही देर में ठियोग से होते हुए शिमला जाएंगे। सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस की एक टीम ने फागू के पास नाकेबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने कार को निरीक्षण के लिए रोका और कार से 85.2 ग्राम हेरोइन बरामद की। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरुद्ध ठियोग थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।