-
Advertisement
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह धराया, 3 फरार
पालमपुर। एटीएम कार्ड बदलकर (Cash Withdrawal By Exchanged ATM Card) लोगों का पैसा निकाल लेने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह हिमाचल सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय रहा है। पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रवीण पुत्र प्रेम सिंह निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रवीण हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और देश के अन्य उत्तरी राज्यों में सक्रिय एटीएम एक्सचेंज गिरोह (ATM Exchange Gang) का सरगना है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 तथा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज है। गिरोह के 3 अन्य सदस्य भागने में सफल रहे।
गिरोह के सदस्य एटीएम कार्ड को बदल लेते तथा फिर स्वैपिंग मशीन का उपयोग करते हुए धनराशि की निकासी कर लेते थे। गिरोह के सदस्य ने बुधवार और कुछ दिन पहले पुलिस थाना नगरोटा, शाहपुर, नूरपुर और धर्मशाला (Dharamshala) के तहत इसी प्रकार से धन निकासी करने का काम किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 18 अक्टूबर को नवरा की एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 75000 रुपए निकाल लिए थे। उक्त महिला अपने भांजे के साथ एटीएम कार्ड का पिन जनरेट (PIN Generate) करने का प्रयास कर रही थी, परंतु पिन जनरेट नहीं हो पाया।
यह भी पढ़े:हिमाचल के क्रिप्टो घोटाले की चपेट में 1 लाख में से 1000 पुलिसकर्मी, फर्जी आईडी की पहचान
इसी दौरान आरोपी ने महिला की सहायता करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया। यद्यपि महिला तथा उसके भांजे को कुछ देर के पश्चात एटीएम कार्ड बदले जाने का पता चल गया, ऐसे में वह तत्काल बैंक की शाखा में पहुंचे, परंतु तब तक 75000 रुपए की निकासी महिला के खाते से कर ली गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास आरंभ किया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य भाग निकले। पुलिस फरार हुए गिरोह के 3 सदस्यों व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।