-
Advertisement
हिमाचल में नशे के कैप्सूल के साथ पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
नाहन। हिमाचल में नशे का सामान आए दिन पकड़ा जा रहा है। पुलिस नशे पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे के कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये तीनों आरोपी एक कार में सवार थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप, 2 युवक गिरफ्तार
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम बहराल बैरियर पर यमुनानगर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार (HP18A-8111) यमुनानगर की तरफ से आई। इस कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें चालक समेत 3 लोग सवार थे। पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो वो घबरा गए। संदेह के आधार पर टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे से एक गुलाबी व एक सफेद रंग का पॉलीथिन बैग मिला, जिसके करीब एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल रखे हुए थे। सभी कैप्सूलों का पॉलीथिन सहित कुल वजन 830 ग्राम पाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ माामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group