-
Advertisement
#Himachal: राजकीय सम्मान के साथ हुआ Police Constable वीरेंद्र का अंतिम संस्कार
कांगड़ा। छोटा भंगाल निवासी हिमाचल पुलिस के कॉन्स्टेबल (#HPPolice Constable) विरेंद्र कुमार को राजकीय सम्मान (state honors) के साथ अंतिम विदाई दी है। कॉन्स्टेबल विरेंद्र ने सोमवार सुबह आईजीएमसी (IGMC) में अंतिम सांस ली थी। वीरेंद्र की पार्थिव देह को शिमला से उसके पैतृक गांव कोठीकोड लाया गया, जहां पर पुलिस की टुकड़ी ने उसे सलामी दी और उसका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: जिंदगी से जंग हारा हिमाचल पुलिस का Constable, IGMC में ली अंतिम सांस
बता दें कि पुलिस कॉन्स्टेबल बर्फ में फंसे लोगों की मदद के लिए गया था। वीरेंद्र 6 जनवरी की शाम को शिमला पुलिस (Shimla Police) का त्वरित प्रकिया दल के साथ बर्फ़बारी (Snowfall) के बीच पर्यटकों की मदद के लिए कुफरी और छराबड़ा क्षेत्र में गया था। 6 जवानों का दल जैसे ही चीनी बंगला के पास पहुंचा तो गाड़ी अचानक बर्फ पर फिसल गई। गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में वीरेंद्र को सबसे ज्यादा चोट पहुंची, जबकि दो अन्य जवानों के हाथ और टांग में फ्रेक्चर हुआ था। हादसे में वीरेंद्र की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी और वह आईजीएमसी में उपचाराधीन था। सोमवार को आईजीएमसी में उसने दम तोड़ दिया, जिसका आज अंतिम संस्कार कर किया गया। वीरेंद्र के परिवार में पत्नी और एक बेटा है।