- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में आजाद हिन्द फौज (Azad Hind Fauj ) के सिपाही 105 वर्ष के हरि राम शास्त्री का देर शाम निधन हो गया। आज उनका पैतृक गांव नोहल में राजकीय सम्मान (State Honors) के साथ अंतिम संस्कार (cremated) किया गया। उनके छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी। इस दौरान प्रशासन की तरफ से बड़सर के नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मस्त राम नाइक मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में पुलिस टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने हरि राम शास्त्री को अंतिम विदाई दी।
बता दें कि हरिराम शास्त्री ने अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। भारत में जिस समय सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था। उस समय हरि राम शास्त्री पाकिस्तान के लाहौर में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भी सत्याग्रह के आंदोलन में हिस्सा लिया था। जिसके चलते उन्हें कई दिनों तक अंग्रेजों ने जेल में डाल दिया था। जेल में सत्याग्रह किया था व अंग्रेजों की प्रताड़ना के बाद उन्हें छोड़ा गया था। सत्याग्रह आंदोलन के दौरान अंग्रेजों हिन्दुस्तान छोड़ दो का नारा देकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था।
- Advertisement -