-
Advertisement
#Una: दो गुटों में मारपीट, कॉस केस दर्ज कर जांच में जुटी Police
ऊना। जिला ऊना (#Una) के विकास खंड गगरेट में पंचायत चुनाव के समाप्त होने के बाद अब आपसी रंजिश की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। ग्राम पंचायत टटेहड़ा में चुनाव परिणाम घोषित होने के अगले दिन दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप जड़ते हुए क्रॉस मामले दर्ज करवाए हैं। गगरेट पुलिस (Police) ने दो अलग-अलग एफआईआर (FIR) दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। टटेहड़ा गांव के दिनेश कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह बद्दी में कार्यरत है और पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चलते गांव आया हुआ था। बुधवार को वह अपने भाई दीप कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर वापस बद्दी जा रहा था तो टटेहड़ा बाजार में इसी के गांव के राकेश कुमार, प्रिंस, बलराम व कमल ने इनका रास्ता रोक कर इनके साथ मारपीट की। जिससे इन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: Mandi में वाहन ओवरटेक करने को लेकर झगड़ा, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे, क्रास FIR
गगरेट पुलिस ने इस तहरीर पर पीड़ितों का मेडिकल करवा मामला दर्ज कर लिया है। उधर, टटेहड़ा गांव के प्रिंस ने पुलिस दी तहरीर में कहा है कि वह टटेहड़ा बाजार में दुकान करता है। बुधवार को इसी के गांव के दिनेश कुमार, दीप कुमार, तिलक राज, राजन कुमार, राकेश कुमार व कुछ अन्य लोग उसकी दुकान के अंदर आए और उसके साथ मारपीट की। इसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रिंस की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सृष्टि पांडे ने इसकी पुष्टि की है।