-
Advertisement
खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाईः 15 Truck-टिप्पर व एक पोकलेन जब्त, 21 वाहनों के काटे चालान
ऊना। जिला ऊना (Una) में पुलिस ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज की अगुवाई में करीब 12 घंटे चली पुलिस (Police) कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में जुटी एक पोकलेन सहित 36 टिप्परों पर शिकंजा कसा गया है। पुलिस ने 15 ट्रक (Truck)-टिप्परों व एक पोकलेन को जब्त किया है, जबकि 21 ट्रक-टिप्परों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया (Mining Mafia) में भी हड़कंप मच गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व पेखूबेला में ही खनन सामग्री से भरे एक टिप्पर चालक ने पुलिस टीम पर टिप्पर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। गनीमत यह रही थी कि पुलिस ने मुस्तैदी से अपनी जान बचाई, जिसके बाद पुलिस टीम ने नंगड़ा में चालक को काबू कर लिया। जो कि अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur में परिवहन विभाग की कार्रवाई, ओवरलोड 12 वाहनों से वसूला 98 हजार जुर्माना
ऊना पुलिस अवैध खनन के काले कारोबार में लगे माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। मंगलवार रात्रि भी थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने पेखूवेला में दबिश दी। जहां पर पुलिस टीम ने अवैध खनन में लगे दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की है। देर रात शुरू हुई पुलिस की कार्रवाई बुधवार सुबह तक जारी रही। अधिकतर ट्रक-टिप्पर चालक पुलिस को वैध दस्तावेज (Valid Document) दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस ने मौके पर ही 21 ट्रक-टिप्परों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए, जबकि एक पोकलेन मशीन सहित 15 ट्रक-टिप्परों को जब्त करते हुए पुलिस लाइन झलेड़ा भेज दिया है और अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ऊना पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है, लेकिन बावजूद इसके खनन माफिया अपने कारनामों को अंजाम देने से हट नहीं रहा है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया की पुलिस अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टोलेरेंस की नीति पर काम कर रही। जिला में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रात्रि ऊना पुलिस ने बेहतर काम करते हुए पेखूवेला में एक पोकलेन व 15 टिप्पर को जब्त किया है, जबकि 21 टिप्पर का चालान किया गया है।