-
Advertisement
Mandi में तब्लीगी जमात के 13 और सदस्य, पुलिस-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच
मंडी। जिला में तब्लीगी जमात के 13 और सदस्यों के होने की जानकारी पुलिस को मिली है। यह सभी लोग धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाले भड़यार गांव में बीती 26 फरवरी से रुके हुए हैं। धर्मपुर थाना पुलिस की टीम, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इनके पास जाकर इनके स्वास्थ्य की जांच की है और इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर इन सभी को होम क्वारंटाइन (Home quarantine)कर दिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। यह सभी लोग प्रदेश के बाहर से हैं और यहां बीती 26 फरवरी को आ गए थे, जिसके बाद से सभी यहीं पर ही हैं।
मंगलवार को जिला के चार लोगों के दिल्ली की निजामुद्दीन से वापस आने की सूचना प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। संयुक्त टीम ने यहां पर ये सभी ठहरे हुए हैं वहीं पर इनके भी स्वास्थ्य की जांच की और इन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह सभी बीती 9 और 10 मार्च को दिल्ली से मंडी आ गए थे और तब से यहीं पर हैं। इन सभी पर पुलिस निगरानी रखे हुए है और इन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।