-
Advertisement
हिमाचलः मौज-मस्ती पड़ गई भारी, छोटे बच्चों सहित बर्फबारी में फंसे लोग
मंडी। बर्फबारी का आनंद उठाने पराशर (Parashar) की पहाडि़यों पर छोटे बच्चों के साथ गए लोगों की उस वक्त सांसे अटक गईं, जब इस बर्फबारी (Snowfall) ने उन्हें यहीं पर कैद करके रख दिया। मौसम की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए काफी अधिक संख्या में सोमवार को पराशर घूमने गए, लेकिन मंगलवार सुबह हुई बर्फबारी के कारण वहीं पर फंस कर रह गए। यही नहीं, कुछ लोग छोटे बच्चों के साथ मंगलवार सुबह बर्फबारी का आनंद लेने पराशर जा पहुंचे और जब वहां पर अधिक बर्फबारी हुई तो वहीं पर फंस कर रह गए। ऐसे में इन सभी को पुलिस (Police) की याद आई और रेस्क्यू के लिए गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें: पर्यटन कारोबारियों सुन लो,पर्यटकों को ना करें गुमराह-खतरों से करवाएं अवगत
डीएसपी (DSP) पधर लोकेंद्र नेगीए कमांद पुलिस चौकी की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से बर्फ पर सफर करते हुए पराशर पहुंचे। यहां से उन्होंने नौ गाडि़यों और 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, बहुत से वाहनों को रास्ते से ही वापस लौटा दिया, जोकि पराशर में बर्फबारी का आनंद उठाने जा रहे थे। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बर्फबारी के इस मौसम में मौसम की सही जानकारी प्राप्त करने के बाद ही भ्रमण पर निकलें। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश भर में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी कर रखा हैए लेकिन बावजूद इसके लोग बर्फबारी वाले स्थानों पर जाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group