-
Advertisement
लाहुल: बर्फ के बीच माइनस 15 डिग्री तापमान में दो रात तक फंसे रहे पांच इंजीनियर, Rescue
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के सरचू में हुई भारी बर्फबारी (Snowfall) के बीच रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑर्डिनेंस फैक्टरी जबलपुर के पांच इंजीनियर (Engineers) फंस गए। यह इंजीनियर दो रातों बर्फ के बीच माइनस 15 डिग्री तापमान के बीच फंसे रहे। लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) पुलिस और ग्रासा संस्था के सदस्यों ने मंगलवार रात को पांचों को सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) कर केलांग पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इंजीनियरों का यह दल पिछले दिनों सैन्य वाहनों की मरम्मत के लिए लेह की तरफ रवाना हुआ था। वापसी में बर्फबारी के बीच सरचू में वाहन खराब हो गया और इन लोगों को दो रातें सरचू में गुजारनी पड़ीं।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी में 108 के टायरों में चेन बांध केलांग से नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाए #Corona मरीज
इसी बीच किसी तरह बीआरओ (BRO) डेट की मदद से इन्होंने अपने किसी परिचित अधिकारी से अपने फंसे होने की सूचना दी। जिसके बाद यह इसकी सूचना केलांग पुलिस को मिली। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पांच लोगों के सरचू में फंसे होने की सूचना मिलते ही दो पुलिस कर्मियों के साथ ग्रासा संस्था के रजत को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरचू की तरफ रवाना किया गया। इस टीम ने 9 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद फंसे इंजीनियर को रेस्क्यू कर केलांग (Kelong) पहुंचाया। सभी लोग सकुशल है। सरचू में बीआरओ की मदद नहीं मिलती तो इनकी मुश्किलें बढ़ सकती थीं। रेस्क्यू किए कुंजीलाल मीणा, गणेश प्रसाद, श्रीकांत साहू, आलोक वर्मा तथा मुन्ना कुमार ने अब राहत की सांस ली है। उन्होंने लाgqल-स्पीति पुलिस और बीआरओ का आभार जताया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
g