-
Advertisement
Political Crisis: सीएम सुक्खू का हमला, बोले- मेंढक की तरह यहां वहां उछल रहे बागी
CM Sukhu: फतेहपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने मंगलवार को फतेहपुर (Fatehpur) विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बागियों (Rebels) पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि बागियों के हालात बिन पानी मछली जैसे हो गए है। जिस पार्टी ने बागियों को आदर-सम्मान व नाम-शोहरत दी वो उस पार्टी के नहीं हो पाए तो दूसरी पार्टी के भला क्या हो पाएंगे। सीएम ने कहा कि बागी मेंढक की तरह यहां से वहां उछल रहे हैं।
सत्तासीन होने के सपने देख रही बीजेपी
बीजेपी को विपक्ष रास नहीं आ रहा है तथा सत्तासीन होने के सपने BJP देख रही है जिसमें कतई कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अगर विकास करवाया होता तो प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से नीचे ना उतारती। आने वाले लोस चुनाव (Lok Sabha Election) में भी कांग्रेस चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी।
हिमाचल कांग्रेस अपना कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी। कांग्रेस ने चुनावों से पहले 10 गारंटियां दी थीं उनमें से पांच को पूरा कर दिया गया है जबकि अन्य को जल्द ही चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। प्रदेश में विकास हो रहा है तथा पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश विकासरूपी मानचित्र पर उभर कर आएगा।
भवानी पठानिया का कांग्रेस बागियों से सवाल
वहीं, योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी पठानिया ने कांग्रेस बागियों से सवाल पूछा है कि जब कांग्रेस के राज्यसभा के प्रत्याशी की घोषणा हुई, तब भी उनका विरोध नहीं किया। जब प्रत्याशी के नाम का अनुमोदन हुआ तो बागी विधायकों ने हस्ताक्षर किए तब भी विरोध नहीं किया। जब चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने डिनर किया तो भी विरोध नहीं किया। उसके बाद भी 6 बागी विधायकों की क्या मजबूरी थी, डर था या लालच कि बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया, और बागी हो गए।
यह भी पढ़े:Himachal Political Crisis: 6 बागियों को सुप्रीम कोर्ट से तत्काल कोई राहत नहीं, अब सोमवार को सुनवाई
सुबह मुर्गा बांग देता है, मुर्गे के बांग देने पर सुबह नहीं होती
आज मजबूर होकर इधर-उधर भटक रहे है। उन्होंने बागी कांग्रेस विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि एक चीज सबको याद रखनी चाहिए कि सुबह होने पर मुर्गा बांग देता है, मुर्गे के बांग देने पर सुबह नहीं होती है। अगर मुर्गे को यह गलतफहमी हो जाए कि उसके बांग देने पर सुबह होती है तो यह उसकी गलतफहमी होती है। उन्होंने बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुर्गों को भी यह बात समझ आ गई होगी की उनके जाने से सरकार कहीं भी हिलने वाली नहीं है। कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
-रविन्द्र चौधरी