-
Advertisement

तीन साल हो गए नहीं निकला रिजल्ट, सब्र टूटा तो पहुंचे राज्य चयन आयोग, दिया अल्टीमेटम
HPRCA: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर (Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog) द्वारा पिछले तीन साल से ड्राइंग अध्यापकों का परीक्षा परिणाम (Drawing teachers exam result) नहीं निकाले जाने पर अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट गया है। आज प्रदेश भर से आए हुए दर्जनों अभ्यर्थी हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग कार्यालय पहुंचे और शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया है। दर्जनों अभ्यर्थियों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर शुक्रवार, दस अप्रैल तक परीक्षा परिणाम (Exam result)घोषित नहीं किया गया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। पोस्ट कोड 980 के तहत तीन साल पहले राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश भर में परीक्षा ली थी और पहली परीक्षा में 971 अभ्यर्थियों ने पास की है औरअंतिम परिणाम निकलने के बाद 314 पद प्रदेश भर में भरे जाने थे। हालांकि आयोग ने मार्च महीने में परीक्षा परिणाम निकालने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन परिणाम घोषित ना होने से अभ्यर्थियों में गहरा रोष है।
परिणाम ना निकालने से बहुत मुश्किलें हो रही
अभ्यर्थी अखिल शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पिछले तीन साल से परीक्षा परिणाम को नहीं निकाला जा रहा है, जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने साफ तौर पर अल्टीमेटम देते हुए कहा कि शुक्रवार तक अगर परीक्षा परिणाम नहीं निकला गया तो उसके बाद अभ्यर्थी राज्य चयन आयोग के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। मंडी जिला से आईअभ्यर्थी रितु देवी ने बताया कि परीक्षा परिणाम ना निकालने से बहुत मुश्किलें हो रही है और बार-बार आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग के द्वारा बार-बार परिणाम को निकालने में देरी हो रही है और अब शुक्रवार तक परिणाम नहीं निकाला जाता है तो सभी धरने पर बैठ जाएंगे। वहीं बिलासपुर जिला से आई हुई अनु कुमारी ने बताया कि कई बार शिमला में भी रात-रात भर धरना पर बैठकर प्रदर्शन किया है और आज भी बच्चों को साथ में ले कर आए है। उन्होंने रोष व्यकत करते हुए कहा कि घर में परीक्षा परिणाम नहीं निकालने से परेशानी हो रही है।
अशोक राणा