-
Advertisement
फतेहपुर को देख बीजेपी को आने लगे पसीने-अपनों की पड रही मार
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। हमेशा से हॉट सीट माने जाने वाली फतेहपुर सीट (Fatehpur assembly constituency) इस बार पहले से ज्यादा हॉट मानी जा रही है। बीती रात फतेहपुर विधानसभा लेगे पोस्टरों (Posters) ने फतेहपुर में राजनीतिक गर्मी और बढा डाली है। अब फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) व उनके बेटे के खिलाफ पोस्टर लगे है। फतेहपुर विधानसभा में जगह.जगह लगे पोस्टरों ने फतेहपुर की जनता में एक और चर्चा को खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में सबसे अमीर कैंडिडेट उतारा है बीजेपी ने चौपाल सीट पर
पोस्टरों पर बाप और बेटे की फोटो लगी है। लगे पोस्टरों पर लिखा है कि फतेहपुर को बचाना है तो बाप-बेटे को फतेहपुर से भगाना है। करीब 80 से 90 अलग.अलग जगहों पर यह पोस्टर लगे हैं। याद रहे कि बीजेपी ने वन मंत्री राकेश पठानिया को यहां से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन बीजेपी से निष्कासित पूर्व सांसद एवं पूर्व राजस्व मंत्री डॉ राजन सुशांत वा पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी चुनाव मैदान में कूद पड़े है। जिन्होने बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) राकेश पठानिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यही कारण है कि यहां पर चुनावी गर्मी बढ़ने से बीजेपी को पसीना आने लगा है।