-
Advertisement
Chandu Champion Poster:….आ रहा है चैंपियन, लंगोट पहने दौड़ते दिखे कार्तिक आर्यन
Kartik Aryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस कार्तिक की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, आज कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म के पहले पोस्टर को जारी कर अपने फैंस को तोहफा दिया है। सोशल मीडिया पर लागातार कार्तिक आर्यन का चंदू चैंपियन लुक वायरल हो रहा है।
कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म के पोस्टर (Poster) को साझा करते हुए लिखा है, ‘चैंपियन आ रहा है……. ‘मेरे लिए ‘चंदू चौंपियन’ एक कठिन फिल्म रही है। आज इस फिल्म के पोस्टर को आप लोगों के संग साझा करते हुए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म सच में मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म है।’
वहीं, अगर बात की जाए एक्टर के लुक की तो वह पोस्टर में लंगौट पहन दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स एकदम हैरान हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं। पसीना और धूल-मिट्टी से तरबतर हुए कार्तिक ‘चंदू चौंपियन’ की पोस्टर में दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर ने पोस्टर संग अपनी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी बता दिया है। यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है।