-
Advertisement
शिमला में फिर छिड़ी बीजेपी और कांग्रेस में पोस्टर जंग, लोगों में हो रही खासी चर्चा
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) में प्रचार अपने चरम पर है। सभी सियासी दल एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं विधानसभा चुनाव हों और पोस्टर वार (Poster War) ना हो। ऐसा संभव ही नहीं है। राजधानी शिमला (Shimla) के कोर्ट रोड पर दूसरी बार पोस्टर वार देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा चुनाव: प्रदेश में अब तक 36,008 विशेष श्रेणी के लोगों ने डाला वोट
कोर्ट रोड पर एक बार फिर बीजेपी (BJP) व कांग्रेस (Congress) के पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। यहां एक एक कर तीन पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें पहले पोस्टर में लिखा है। शपथ का सपना टूटेगा, दूसरे पोस्टर में लिखा है क्योंकि आ रही है कांग्रेस, वहीं तीसरे पोस्टर में लिखा गया है। फिर से विपक्ष में। अगर इन दोनों लाइन को मिलाकर देखे तो… शपथ का सपना टूटेगा क्योंकि आ रही है कांग्रेस फिर से विपक्ष में। यह पोस्टर लोगों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि कांग्रेस के पोस्टर में तो बाकायदा पार्टी का चुनाव चिन्ह है, लेकिन दूसरे पोस्टर में कुछ भी नहीं है।
बता दें कि इससे पहले भी इसी जगह पर लगाए गए बीजेपी और कांग्रेस के पोस्टर काफी चर्चा के विषय बने हुए थे। कांग्रेस ने पोस्टर लगाया था जिस पर लिखा था। कांग्रेस आ रही है। वहीं जो उसके साथ पोस्टर लगा था उसमें लिखा था। जय राम जी के शपथ ग्रहण में, ये पोस्टर वार सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि यह पोस्टर वार दोनों बड़े सियासी दलों के बीच कितना प्रभाव डालते हैं।