-
Advertisement
Prabodh Saxena | Chief Secretary | Breaking
हिमाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना IAS अफसरों को होली पर लंच पार्टी देने से सुर्खियों में हैं। सेवा विस्तारित होने के बाद चीफ सेक्रेटरी ने 14 मार्च को होली के दिन अफसरों के लिए शिमला के होटल हॉलिडे होम में लंच पार्टी दी। इसमें लगभग 75 अफसर, उनकी पत्नियां व बच्चे शामिल हुए। अब इस पार्टी के बिल को प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग यानी GAD को भेज दिया गया। अब सरकार के स्तर पर बिल के भुगतान की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। आईएएस ऑफिसरों के परिवार ड्राइवरों के खाने का ये बिल सवा लाख बना है। ऐसे में अंदाजा लगाएं सरकार का आर्थिक संकट कहां है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट डेवलपमेंट अथॉरिटी ) के पूर्व चेयरमैन डॉ. श्रीकांत बाल्दी भी देशभर के IAS-IPS मित्रों को सरकारी खजाने से 5 लाख रुपए से ज्यादा का सेब बांट चुके हैं।