-
Advertisement
अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मिलेंगे Practical के अंक
धर्मशाला। जिला किन्नौर, चंबा जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में पड़ने वाले विद्यालयों के मैट्रिक तथा जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों को अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रैक्टिकल (Practical) के अंक मिलेंगे। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रसार पर नियंत्रण एवं संक्रमण से बचाव के उपायों के दृष्टिगत जिला किन्नौर, चंबा (Chamba) जिला के भरमौर व पांगी उपमंडल में पड़ने वाले विद्यालयों के मैट्रिक तथा जमा दो कक्षाओं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: विदेशों में फंसे Himachali अगर आना चाहते हैं वापस तो यहां करें संपर्क
संक्रमण पर रोक के दृष्टिगत सरकार की ओर से एहतियती उपायों के रूप में प्रदेश में कर्फ्यू व लॉकडाउन आदि प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जोकि वर्तमान में भी लागू हैं। सामान्य यातायात की सुविधाओं को स्थगित रखने के साथ समस्त विद्यालयों (Schools) को 31 मई तक बंद रखा गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित प्रायोगिक कार्य प्रयोगशाला के सीमित स्थान में किया जाता है, जिसमें परीक्षार्थियों की एक दूसरे से शारीरिक दूरी सुनिश्चित कर पाना संभव नहीं है। इन अभूतपूर्व स्थितियों एवं परीक्षार्थियों के हित के दृष्टिगत उक्त क्षेत्रों में पड़ने वाले समस्त विद्यालयों प्रमुखों से अनुरोध किया जाता है कि वह अपने विद्यालय के मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल विषयों के प्रैक्टिकल अंक (जमा दो के लेखांकन विषय के प्रोजेक्ट वर्क सहित) परीक्षार्थियों द्वारा अर्धवार्षिक एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं में संबंधित विषय में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार आंकलन कर आवंटित अंकों को बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध लिंक Online Services के माध्मय से 22 मई से पूर्व प्रेषित कर दें, ताकि उनके परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रदेश के अन्य परीक्षार्थियों के साथ ही घोषित किया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group