-
Advertisement
महिला से Prank करने गया युवक, पड़ गया उल्टा, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रैंक का काफी क्रेज हैं। काफी लोग प्रैंक वीडियो (Prank video) बनाते हैं यानी किसी भी राह चलते आदमी को उल्लू बनाना या परेशान करना। आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने ऐसा ही शेयर किया है जिसे देखकर किसी की हंसी निकल आएगी। अरुण बोथरा ने यह वीडियो 21 जून को शेयर किया। उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा, ‘सॉरी… रॉन्ग नंबर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18.5 हजार लाइक्स और 1 लाख 87 हजार से अधिक व्यूज और 3 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक माइक लिए महिला से सवाल-जवाब कर रहा है।
Sorry. Wrong no. 😊 pic.twitter.com/MMacWqCZV0
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) June 21, 2020
वो महिला से हेलो कहता है और नाम पूछता है। महिला उसके सवालों का सीधा जवाब देती है। लेकिन जैसे ही युवक प्रैंक की शुरुआत करते हुए महिला से पूछता है कि आप क्या काम करती हो? तो महिला का जवाब सुनकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक जाती है! क्योंकि महिला कहती है मैं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में हूं। ये जानने के बाद डर के मारे लड़का आगे
कुछ भी नहीं पूछ पाता है और महिला हंसने लगती है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो पर काफी मजाकिया रिएक्शन दे रहे हैं।
दिल्ली पुलिस को मजाक में सेवा करना चाहिए😂😂😂🤣🤣🤣😹😹😹😹🙈🙈🙈🙈 pic.twitter.com/lgCBseCX65
— Suraj K.. Maurya🇮🇳 (@surajRa09935264) June 21, 2020
ऐसे वीडियो बनाने के चक्कर में एक बार बेंगलुरु में कुछ नौजवानों को जेल की हवा खानी पड़ गई थी। दरअसल, वे रात के अंधेरे में भूत बनकर लोगों को डरा रहे थे। लेकिन अब भी बहुत से युवक ऐसे प्रैंक वीडियो शूट करते रहते हैं। इंटरनेट पर प्रैंक वीडियोज की भरमार है लेकिन कई बार प्रैंक करने वाले पर ये भारी भी पड़ जाता है।