-
Advertisement
सीढ़ियों से धड़ाम से गिरी लड़की, जैसे ही उसकी मदद को उठी दूसरी युवती, हंस-हंसकर हुआ हाल खराब
Viral Video : सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल (Viral) हो जाए कोई नहीं जानता है, यहां आए दिन लोग स्टार भी बनते हैं और ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। अभी जो वीडियो सामने आया है उसने हंसाने के साथ-साथ खूब चौंकाया भी है। ये वीडियो दरअसल उस युवती (Girl) का है जो रेलवे ब्रिज से नीचे गिरती दिख रही है। वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है,चूंकि मामला ही कुछ ऐसा है
अब तो किसी की मदद करने का भी जमाना नहीं रहा
क्या पता वो Reel बना रहा हो 😆😂 pic.twitter.com/VqQsgzZbCM— Nisha (@y_iamcrazyy) March 19, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती रेलवे ब्रिज (Railway Bridge) की सीढ़ियों से उतर रही है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। देखा जा सकता है कि युवती बहुत तेजी से सीढ़ियों से नीचे गिर रही है, यह देखकर वहां सीढ़ियों पर बैठे लोग पहली नजर में तो डरे जैसे लग रहे हैं। लेकिन जैसे ही एक युवती उसे बचाने के लिए उठती तो नीचे गिरी लड़की अचानक खड़ी हो जाती है। यह देखकर युवती हैरान रह जाती है कि लड़की एक प्रैंक वीडियो (Prank Video) बना रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती हंस रही होती है।
रियल घटना भी होती है तो लोग बचाने नहीं जाते
वीडियो को एक्स पर @y_iamcrazyy नाम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर यूजर ने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोगों के कारण रियल घटना भी होती है तो लोग बचाने नहीं जाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई साहब युवती को काफी चोट लगी होगी, ये भले ही प्रैंक वीडियो बन रही है।
-पंकज शर्मा
