-
Advertisement
आपदा राहत: केंद्र से नहीं मिल रहा सहयोग, बीजेपी नेता बना रहे बहाने: प्रतिभा सिंह
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (HPCC Congress Chief) और सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने मंडी प्रवास के छठे दिन शुक्रवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए राज्य की बीजेपी और केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा (Himachal Rain Calamity) से निपटने के लिए केंद्र सरकार कोई सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी के नेता भी इस आपदा की इस घड़ी में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
सांसद प्रतिभा सिंह ने इस दौरान बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र भौण, धनेश्वरी, शिव मंदिर देरडु, जड़ोल और जाम्बला में नुकसान (Loss Of Property) का जायजा लिया और लोगों की समस्याओं को सुना। प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले में बरसात के दौरान बाढ़ व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों और भवनों के पुनर्निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के मकसद से 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे सभी प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी। सांसद ने कहा कि समूचे राज्य के साथ मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र में भी इस बरसात में बहुत अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिन-रात राहत व पुनर्वास कार्यो में जुटी है ताकि जल्द से जल्द प्रभावित लोगों के जीवन को पटरी पर लाया जा सके।