-
Advertisement
हिमाचल में धनबल के प्रयोग से चुनावों को प्रभवित कर सकती है बीजेपी: प्रतिभा सिंह
शिमला। विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) के अंतिम क्षणों में बीजेपी धनबल का प्रयोग कर चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर सकती है। यह आरोप गुरुवार को हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh)ने बीजेपी पर लगाए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी (BJP) पर कड़ी नज़र रखने का आग्रह किया है। उन्होंने आयोग से ईवीएम (EVM) की कड़ी सुरक्षा का भी आग्रह किया है जिससे कोई भी इसमें सेंधमारी का प्रयास ना कर सकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी संभावित हार सामने देख सत्ता का दुरुपयोग कर लोगों को डराने धमकाने का प्रयास भी कर रही है।
यह भी पढ़ें:स्व वीरभद्र के विकास पर जयराम सरकार ने लगा दिया ग्रहण: प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने प्रदेशवासियों से बगैर किसी भय, दबाव या लोभ के लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र की ताकत मजबूत करने के लिये सभी को अपना मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भारत के संविधान में निहित एक मत की ताकत किसी भी राजनैतिक दल के लिए, देश के भविष्य व उसकी दशा और दिशा तय करता है। प्रतिभा सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनने जा रही है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी मतदान पूर्व जितने मर्जी सर्वे अपने पक्ष में करवा लेंए प्रदेश में लोगो ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा है कि 8 दिसंबर को नतीजे पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रदेश के लोगों से पूरे उत्साह के साथ, एकजुट होकर आगे आने व मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है, जिससे प्रदेश में कांग्रेस की एक मजबूत सरकार बन सकें।