-
Advertisement
हिमाचल में ओपीएस बहाली पर मुकेश से उलट आया प्रतिभा सिंह का बयान, यहां जाने क्या बोलीं
सुंदरनगर। हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपना हथियार बना लिया है। लेकिन प्रदेश में ओपीएस (OPS) बहाली पर कांग्रेस नेताओं के बयान अलग अलग आने लगे हैं। एक तरफ जहां मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली ही कैबिनेट बैठक में ओपीएस बहाली पर फैसला लेने की बात कही और इसके लिए उन्होंने मां चिंतपूर्णी की कसम तक खा ली। वहीं दूसरी तरफ आज हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोचा जाएगा। सोमवार को सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। हालांकि कर्मचारी वर्ग कांग्रेस नेताओं के इन बयान के बाद दुविधा में हैं।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की फिसली जुबान, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कह दी ये बात
वहीं सीएम के गृह जिला मंडी (Mandi) पहुंचने पर प्रतिभा सिंह ने कई बड़े जुबानी हमले भी किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पास आने पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर प्रतिक्रिया देना स्वाभाविक है। जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अगर इस वर्ग के बारे में पहले सोचते तो शायद आज यह वर्ग अनशन पर नहीं बैठा होता। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल के दौरान भी प्रदेश के 2 लाख न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग की गई है। लेकिन सीएम द्वारा 5 साल इस मामले को लेकर कोई सोच विचार नहीं किया गया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदेश में लोगों से जुड़े मुद्दों को सामने लाती रही है और आगे भी लोगों की समस्याओं को उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनावी मेनिफेस्टो को तैयार करने के लिए गठित कमेटी को प्रेषित किया जा रहा है।