-
Advertisement
मोदी ने प्रदेश के लिए कुछ किया होता तो आज कांग्रेस भी करती गुणगान : प्रतिभा सिंह
मंडी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यदि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए कुछ किया होता तो आज कांग्रेस भी उनका गुणगान करती। वहीं जयराम ठाकुर भी हिमाचल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से ना कुछ मांग पाए और ना ही प्रदेश के जनता के लिए कुछ कर पाए। यह बात रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने बल्ह में आयोजित जनसभा के दौरान कही। प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि बिलासपुर में एम्स बनाने का सपना भी वीरभद्र सिंह ने देखा था। आज बीजेपी इस एम्स का श्रेय ले रही है। उन्होंने कैबिनेट में एम्स बनाने बैठक में फैसला लिया व भूमि भी उपलब्ध करवाई। लेकिन आज एम्स का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी ने एक बार भी वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया। वहीं अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने बल्ह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी (Prakash Choudhary) के पक्ष में जनमत की भी अपील की।
यह भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह बोली: हिमाचल में तानाशाही सरकार का अंत जरूरी, वर्करों-जनता से की ये अपील
उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी 10 बार हिमाचल का दौरा कर चुके हैं। उनके मुंह से महंगाई व बेरोजगारी (inflation and unemployment) को कम करने की कोई भी बात नहीं निकलती है। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि बीते रोज भी सुंदर नगर में रैली के दौरान पहाड़ी पर चढ़ने का ही जिक्र करते रहे। लेकिन आज हिमाचल के जनता यह सब नहीं सुनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आज पीएम को कुर्सी पर बैठे 8 वर्ष हो गए हैं। यदि केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं रोजगार देने के बारे में सोचा होता तो बीजेपी नेता चुनावों में इतना डरे ना होते। वहीं इस मौके पर बल्ह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कार्यकर्ता जयराम ठाकुर के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सीएम बताएं कि मंडी जिला (Mandi District) के लिए क्या किया जिसके लिए आज वोट मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में जितना भी विकास हुआ है वह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की देन है।