-
Advertisement
प्रीति 55 घंटे में साइकिल पर लेह से पहुंची मनाली
पुणे की रहने वाली दो बच्चों की मां 45 वर्षीय प्रीति (Preeti) ने लेह-मनाली मार्ग (Leh-Manali) के सफर को साइकिल पर 55 घंटे में पूरा करने का रिकार्ड बनाया है। वह लेह से रवाना होते हुए शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे साइकिल से मनाली के बाहंग पहुंचीं। प्रीति की साइकिल रेस बीआरओ (BRO) को समर्पित थी। प्रीति ने लेह से मनाली की दूरी को तय करने के लिए 60 घंटे का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन उन्होंने इस सफर को तय समय से पांच घंटे पहले 55 घंटे में पूरा कर दिया है। कहा जा रहा है कि उनकी यह रेस (Guinness Book of World Records) गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी।