-
Advertisement
गर्भवती महिला निकली #Corona संक्रमित, आज होना था सिजेरियन ऑपरेशन
सुंदरनगर। मंडी जिला (Mandi District) के सुंदरनगर स्थित सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) निकलने पर हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमित 25 वर्षीय महिला की आज सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी होनी थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में महिला को डिलीवरी के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है। महिला जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के कुम्मी क्षेत्र से संबंधित रखती है। वहीं, सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) प्रबंधन द्वारा मंगलवार को पूर्व निर्धारित सिजेरियन ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री की शिक्षकों को सलाह- Corona से बचने को अकेले में अपने घर से बना खाना हीं खाएं
एसएमओ सुंदरनगर डॉ चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला का ऑपरेशन आज किया जाना था और एतियातन तौर पर उसका कोविड-19 सैंपल लिया गया था। उन्होंने कहा कि महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उसके बाद महिला को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है।