-
Advertisement
युद्ध के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति, बोले – कभी सरेंडर नहीं करूंगा
रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के करीब 10 माह बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन( US President Joe Biden) से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के बाद बाइडेन ने कहा कि यूक्रेनियन दुनिया के सामने एक आदर्श रख रहे हैं। जेलेंस्की ने साथ देने के लिए बाइडेन का शुक्रिया अदा किया। इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि वो कभी सरेंडर नहीं करेंगे।
Tonight, the fourth night of Hanukkah, we honor the timeless miracle of a small band of warriors fighting for their values against a much larger foe.
That story of resilience reminds me of Ukraine. Even in the darkest days of the year – light will always prevail. pic.twitter.com/4Xqavk1zMA
— President Biden (@POTUS) December 22, 2022
अमेरिका ने रूस को एक बार फिर कड़ा मैसेज देते हुए जेलेंस्की का खुलकर स्वागत किया और कहा कि यूक्रेन कभी भी अकेला नहीं रहेगा। इतना ही नहीं बाइडेन ने यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की मदद देने का भी ऐलान किया। अमेरिकी सांसदों ने जेलेंस्की का खड़े होकर स्वागत किया और उनके लिए खूब तालियां भी बजाई।
I thank @POTUS for the warm welcome and I deeply appreciate all the support of the U.S. and the American people. I am confident that together we will be able to secure a better, prosperous and free future for both of our nations. Ukraine’s victory will also be America’s victory. pic.twitter.com/OhclRtwIJy
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) December 22, 2022
बाइडेन प्रशासन ने कहा कि वो यूक्रेन को 1.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान देंगे। इसमें पैट्रियट मिसाइल बैटरी के लिए पैसा भी शामिल होगा। हालांकि बाइडेन ने उम्मीद जताई कि यह सिस्टम किसी पर चढ़ाई करने में इस्तेमाल ना होकर सिर्फ डिफेंसिव है। जेलेंस्की ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास भेजने के लिए कोई संदेश नहीं है। पुतिन उनका जीवन नष्ट कर रहे हैं। चर्चा के दौरान जेलेंस्की ने बाइडेन को हाइमर्स मेडल भी दिया।