-
Advertisement
हिमाचल: दिवाली के फीके होने का लोगों को सता रहा डर, लगातार बढ़ रहे फल सब्जियों के दाम
शिमला। 4 नवंबर को दिवाली (Diwali) है। मगर बढ़ती महंगाई के चलते लोगों के माथे पर शिकन आ गई है। बाजार (market) में भी फल और सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल और डीजल भी आज अपने उच्च स्तर पर है। इधर, राजधानी शिमला (Shimla) में बीते सात दिनों में फलों और सब्जियों के दाम में उछाल आया है। दरअसल, मैदानी इलाकों में बेमौसम बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिससे आमद घटी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दिवाली पर महंगाई का तोहफा, डिपुओं में खाद्य तेलों के बाद दालों के रेट भी बढ़ाए
मैदानी इलाकों से सब्जियों की आमद बेहद कम होने के कारण लोअर बाजार, सब्जी मंडी सहित शहर के उपनगरों में फल-सब्जियों के दाम में पिछले सप्ताह की अपेक्षा 20 से 30 फीसद का उछाल आया है। सब्जी मंडी में मटर, फ्रांसबीन, फूलगोभी के भाव सबसे अधिक बढ़ गए हैं। सब्जियों के लगातार बढ़ते दाम ने जहां गृहिणियों का बजट खराब कर दिया है, वहीं दुकानदारों के पास भी ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है। ग्राहक दुकान में फल-सब्जियों के भाव पूछने के बाद भी खरीदारी करने में संकोच कर रहे हैं। मटर एक सप्ताह पहले 80 रुपए था, वह आज बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो है।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम बोले: पीएम मोदी कोविड रोक सकते हैं, तो महंगाई पर भी जल्द लगाएंगे लगाम
इधर, बढ़ती महंगाई को लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मैदानी इलाकों से सब्जियां नहीं आने के चलते शिमला में दाम बढ़े हैं। जब निचली इलाकों से सब्जियों की आमद शुरू हो जाएगी तब सब्जियों के दाम कम होने की संभावना है। बता दें कि बीते दिनों किसान सेब के गिरते दाम से परेशान थे। वहीं आज हालात यह है कि किन्नौरी सेब 160 रुपये किलो बिक रहा है।
य हैं फल और सब्जियों के दाम
- सब्जियां, प्रति किलो मूल्य
- ब्रोकली,120 रुपए
- फूलगोभी,100 रुपए
- मटर,120 रुपए
- टमाटर,60 रुपए
- पत्ता गोभी,60 रुपए
- पालक,50 रुपए
- फ्रासबीन,80 रुपए
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page