-
Advertisement
हिमाचल में 1257 विभिन्न पदों पर होगी भर्ती, यह है आवेदन की लास्ट डेट
सुंदरनगर। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। प्रदेश की एनजीओ (NGO) एचपीयूएसएसए लिमिटेड 1257 विभिन्न पदों को पर भर्ती (Recruitment) करने जा रही है। प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। संगठन के प्रबंध निदेशक केएस लखनपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदनकर्ता, पदनाम सहित, अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट मुख्य कार्यालय एचपीयूएसएसए लिमिटेड, विनायक, नजदीक रोजगार कार्यालय सुंदरनगर (Sundernagar) जिला मंडी पिन कोड 175019 के पते पर भारतीय डाक माध्यम द्वारा स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड माध्यम द्वारा 31 अगस्त तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदनों पर गौर नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, कैंपस इंटरव्यू से होगी सैंकड़ों पदों पर भर्ती
इन पदों पर होग भर्ती और यह होगा परीक्षा पैटर्न
उन्होंने बताया कि इन पदों में सुरक्षा गार्ड के 216 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 119, जनरल हेल्पर लेबर के 225, ड्राइवर के 48, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के 76, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 96, एलआईसी इंश्योरेंस एजेंट के 36, बिलिंग एग्जीक्यूटिव के 34, रिकवरी एग्जीक्यूटिव के 53, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर ऑल ट्रेड के 116, प्लेसमेंट ऑफिसर एजेंट के 122, क्लर्क यूनियन ऑफिस असिस्टेंट के 52, पी एन कम चौकीदार के 64 पद अधिसूचित किए गए हैं। एनजीओ / संगठन द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (Written Exam) , हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित/मौखिक एवं इंटरव्यू (Interview) के आधार पर ही किया जाएगा। सभी वर्गों की श्रेणियों के लिए संगठन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क 1790 रुपए देय करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा। सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, फार्मासिस्ट, JOA IT सहित इन पदों पर होगी भर्ती
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएससी बीएड, एनएससी, एमकॉम, बीकॉम,बीसीए, डीसीए, पीजीडीसीए, एमबीए मार्केटिंग निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 10 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक ऑनलाइन ली जाएगी। सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। जिसका लिखित परीक्षा का परिणाम (Result) 28 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
हिमाचल सहित इन राज्यों में होगी ज्वाइनिंग
सभी चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जालंधर, दिल्ली (एनसीआर) में जॉइनिंग देनी होगी। इसके अलावा रहने व खाने की निशुल्क सुविधा भी मुहैया होगी। इन पदों का मासिक वेतनमान 10750 से लेकर 28650 तक दिया जाएगा। इसके साथ ही पीएफए ईएसआईए मेडिकल इंश्योरेंस, प्रमोशन, अटेंडेंस अलाउंस, ओवरटाइम शूज, यूनिफॉर्म एवं ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी दी जाएगी। सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र/ ज्वाइनिंग लेटर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेज दिए जाएंगे। सभी चयनित उम्मीदवारों को अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी। अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए 62302-56177 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page