-
Advertisement
प्रियंका चोपड़ा ने मां और बेटी के साथ साझा की प्यारी सी तस्वीर
मुंबई। भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसमें अभिनेत्री की मां मधु चोपड़ा और बेटी मालती मैरी चोपड़ा की एक झलक देखने को मिल रही है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां मधु को जन्मदिन की बधाई देते हुए ये तस्वीर शेयर की है, इसमें मालती का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें:जल्द अपनी किताब लिखेंगी मलाइका अरोड़ा, होगी ये खास बात
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, “जन्मदिन मुबारक हो मामा। आप हमेशा मुस्कुराएं, अपनी पॉजिटिव मुस्कान के साथ। आप मुझे जीवन के लिए अपने उत्साह और हर एक दिन के अनुभवों से बहुत प्रेरित करते हैं! आपका एकल यूरोप दौरा सबसे अच्छा जन्मदिन का जश्न था जिसे मैंने कुछ समय में देखा है। लव यू टू द मून एंड बैक नानी।” वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अगली बार फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह रूसो ब्रदर्स की ‘सिटाडेल’ में भी नजर आएंगी।
–आईएएनएस