-
Advertisement
हिमाचल बजट में कर्मचारियों के लिए क्या-कुछ होगा खास, जानें यहां
शिमला। आम बजट के बाद हिमाचल (Himachal) में राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार बजट चुनावी नहीं होगा और हर वर्ग का होगा। बजट में कर्मचारियों (Employees) को खास ख्याल रखा जाएगा। बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से इसमें समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है, इसलिए सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि बजट के लिए सुझाव 15 फरवरी, 2022 तक ई-मेल किए जा सकते हैं। इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते हैं। इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:Union Budget: हिमाचल को मिले एक लाख करोड़ रुपए, और क्या मिला…जानें यहां
हमीरपुर के जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज भवन का किया निरीक्षण
सीएम जयराम ठाकुर ने जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज (Medical College) भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीएम ने कहा कि इस बार का बजट चुनावी नहीं होगा, जबकि हर वर्ग की जरूरत को पूरा करने वाला होगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कम्प्यूटर शिक्षकों (Computer Teachers) व आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बजट में नीति का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास रहेगा कि बजट में आम आदमी से कर्मचारी तक हर वर्ग को इसका फायदा हो सके। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन मेडिकल कालेज हमीरपुर, चंबा (Chamba) व नाहन में डीपीआर बनाकर कार्य शुरू किए हैं, जिसमें हमीरपुर मेडिकल कालेज के भवन का कार्य तेजी से चल रहा है और इसका निर्माण कार्य अगस्त या सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मेडिकल कालेज के छात्रों ने होस्टल की भी मांग रखी है, जिसे पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:बजट 2022: हिमाचल बीजेपी ने बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस बोली- महज शब्दों का है मायाजाल
हिमाचल में एम्स बनकर तैयार, पीजीआई सेटेलाइट स्थापित
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने जा रही है। कोविड (Covid) काल में कठिन समय में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में अब छह मेडिकल कालेज हो चुके हैं, जिनमें एक निजी मेडिकल कालेज भी है। हिमाचल एम्स (Himachal AIIMS) अस्पताल बनकर तैयार हुआ है और पीजीआई सेटेलाइट का स्थापित होना बड़ी बात है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सराहनीय बजट पेश किया है और विधानसभा का बजट भी नजदीक है। हम उसमें भी हर वर्ग की उम्मीद के प्रति खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस नेताओं को विकास नजर नहीं आता है और भाजपा फील्ड में काम करती है, जिसका लाभ जनता को मिलता है। इस दौरान एचआरटीसी (HRTC) के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डाक्टर आकृति शर्मा, मेडिकल कालेज की प्राचार्य सुमन यादव सहित डाक्टर अनिल वर्मा भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page