-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/05/kisan.jpg)
आज आएंगे किसानों के खाते में पैसे, ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक
ये भी पढ़ें-युवाओं को 4 हजार रुपए स्टाइपेंड देगी सरकार, बच्चों को मिलेगा मुफ्त इलाज
जानकारी के अनुसार, e-kyc करवाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद उनको यहां e-kyc का विकल्प चुनना होगा और फिर बाद में आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद e-kyc का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
ऐसे चेक करें लिस्ट
लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें। इसके बाद इसमें अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरें। इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।