-
Advertisement
बिना गारंटी के मिलेगा 1 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
रेहड़ी-पटरी व ठेला गाड़ी पर व्यापार करने वालों के लिए काम की खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा ऐसे व्यापारियों की मदद करने के लिए एक योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत सरकार द्वारा आसान शर्तों पर एक लाख रुपए तक का कर्ज दिया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-किसानों और रेहड़ी वालों को राहत, बैंकों से जुड़ेंगी महिलाएं, तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना का अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा लोग लाभ ले चुके हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसी भी बैंक में आवेदन कर सकता है। इसके लिए लाभार्थी को बैंक में पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरकर आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटो कॉपी अटैच करके बैंक में देनी होगी।
जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत लोन लेने के लिए व्यक्ति को बैंक को कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंक द्वारा आवेदन मंजूर होने के बाद योजना की पहली किस्त आपके खाते में आ जाएगी। ध्यान रहे कि योजना के तहत लिया गया लोन एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है। इसके लिए बैंक लोन पर महीने की किस्त बना देगा।
ये भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, किसानों को लोन पर ब्याज में मिलेगी 1.5 प्रतिशत की छूट
मिलेंगे एक लाख रुपए
गौरतलब है कि योजना के तहत लोन लेने पर आपको पहले दस हजार रुपए का लोन मिलेगा। वहीं, अगर आप समय पर लोन को भर देते हैं तो दूसरी बार आपको 20 हजार रुपए का लोन मिल सकता है। वहीं, दूसरी बार लोन समय से चुकाने पर सरकार द्वारा आपको 50 हजार और फिर एक लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर विजिट करें। इसके बाद यहां अप्लाई लोन ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे फिल करके अपनी एप्लिकेशन को सबमिट कर दें।