- Advertisement -
हमारे देश में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरूरी दस्तावेज है। यूआईडीएआई समय-समय पर आधार से संबंधित जानकारियां देती रहती है। अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों को एक खुशखबरी दी है। अब कोई भी व्यक्ति बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
बता दें कि पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। गौरतलब है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किया है या फिर उनके नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड में कोई दिक्कत आ रही है। आज हम आपको बताएंगे कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर माई आधार पर टैप करें। इसके बाद अब आर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करके यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। अगर आधार नंबर याद नहीं है तो आप 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर भी दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना वैकल्पिक नंबर या फिर गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद सेंड ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें।
सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ओटीपी आने के बाद नियम और शर्त चेक बॉक्स पर क्लिक करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा और रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर के विकल्प पर मेक पेमेंट विकल्प चुनना होगा। ऐसा करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
- Advertisement -