- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के विभिन्न विभागों में खाली चल रहे चालकों के पदों को भरने के लिए सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा चालक परिचालकों के ग्रेड पे को बढ़ाने का मुद्दा भी प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ कुल्लू (Himachal Pradesh State Semi-Driver Operator FederationKullu) खंड के नवनियुक्त अध्यक्ष मस्त राम ने कही। रविवार को कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ ने कुल्लू खंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे कुल्लू खंड की कमान जल शक्ति विभाग में तैनात चालक मस्त राम (Driver Mast ram) को सौंपी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुनकर विभाग में तैनात बुध राम को बनाया गया। जबकि महासचिव के पद पर लोक निर्माण विभाग में तैनात प्रीतम चंद को बनाया। उपाध्यक्ष के पद पर पशुपालन विभाग में तैनात चालक मोहर सिंह, मुख्य सलाहकार जलशक्ति विभाग के चालक विजय कुमार को-ऑप्ररेटिव विभाग के रोहित कुमार को बनाया गया।
कुल्लू खंड के चेयरमैन का पद बजीर चंद को सौंपा गया है। इस अवसर पर नवनियुक्त मस्त राम ने सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि कुल्लू ब्लॉक में 60 से अधिक चालक परिचालक हैं, जिसमें यहां विभिन्न सरकारी विभागों में चालकों की भारी कमी है। जिससे डिविजन और सर्कल में एक.एक चालक है। उन्होंने बताया कि विभागों में काफी संख्या में पद खाली हैं। जिन्हें भरने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि चालक परिचालकों की ग्रेड पे कम हैं ऐसे में ग्रेट पे को रिवाइज करने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि डीसी ऑफिस में अधिकारियों की मीटिंग होने पर गाड़ियों को खड़ी करने में चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं वहां पर चालकों को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चालक परिचालक की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के समक्ष आवाज उठाई जाएगी।
- Advertisement -