-
Advertisement

Kangana Ranaut के खिलाफ मंडी में जमकर उबाल, युवा कांग्रेस ने खोला है मोर्चा
Kangana Ranaut : मंडी। बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समितियां-दिशा की मीटिंग ले रही हैं। डीआरडीए हॉल के बाहर युवा कांग्रेस (Himachal Youth Congress) कार्यकर्ता कंगना के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं। युकां वर्कर कंगना रनौत के मंडी दौरे के दौरान दिए बयान से नाराज है। इसके चलते ही वह बदतमीज सांसद गौ बैक के नारे लगा रहे हैं। डीआरडीए हॉल के बाहर का माहौल गरमाया हुआ है। पुलिस बल को तैनात किया गया है।
मंडी दौरे के दौरान सुर्खियों में है बीजेपी सांसद
सांसद कंगना बीते दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के दौरे पर हैं,इस दौरान वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले उन्होंने बिजली बिल का मसला उठाया फिर लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) पर तंज कसे। इसके चलते ही युवा कांग्रेसी आग बाबूला हैं।
-पंकज शर्मा