-
Advertisement
Shimla में जोरदार प्रदर्शन,DC Office के बाहर मचा रहा शोर-Video
Protest Against National Law University Ghandal Shimla: शिमला। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घन्डल शिमला (National Law University Ghandal Shimla) से नौकरी से निकाले गए 43 कर्मचारियों ने आज सीटू (CITU) के बैनर तले डीसी कार्यालय शिमला के बाहर धरना-प्रदर्शन (Protest) किया। इनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने बिना किसी नोटिस के कानून के खिलाफ जाकर पक्षपातपूर्ण तरीके से उन्हें नौकरी से निकाला हैं। सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि दैनिक भोगी को जहां पक्का करना चाहिए था उन्हें नौकरी से निकालना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश का कानून हैं कि यदि किसी को निकालना भी है तो उसे नोटिस देना चाहिए।
विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि नौकरी से निकाले गए गरीब लोग हैं जो सफाई, सुरक्षा के साथ टेक्निकल कार्य करते हैं, इन्हीं लोगों ने लॉ यूनिवर्सिटी के लिए अपनी जमीनें भी दी है लेकिन आज इन्हें नौकरी से निकाला गया है। उन्होंने मांग की हैं कि प्रदेश सरकार (Himachal Govt) और केंद्रीय श्रम विभाग को मामले में हस्तक्षेप कर न्याय करना चाहिए।
-संजू चौधरी