-
Advertisement
केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर स्थित परिसर को स्थानांतरित किए जाने का विरोध-धरना
शाहपुर। केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) के शाहपुर स्थित परिसर को स्थानांतरित (Protest against shifting) किए जाने के विरोध में आज स्थानीय महिलाओं, युवाओ और स्थानीय लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) ने अपना रोष जाहिर किया है। ये सभी आज शाहपुर (Shahpur) स्थित सीयू के परिसर के बाहर धरने पर बैठे।
यह भी पढ़ें: जनता का काम लटकाया तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा- मंत्री की अधिकारियों को नसीहत
ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने शाहपुर ही नही बल्कि साथ लगती ज्वाली,भटियात,कांगड़ा की जनता के साथ धोखा किया है। जब वर्ष 2010 में कांगड़ा के अंदर कही भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भवन नही मिल रहा था तब शाहपुर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने कड़वा घूंट पी कर अपना भवन केंद्रीय विश्वविद्यालय को दिया। लेकिन आज शाहपुर महाविद्यालय (Shahpur College) का अपना भवन बन चुका है आज केंद्रीय विश्वविद्यालय की क्लासे जहां चली थी वो भवन आज खाली होने के वाबजूद भी प्रदेश सरकार केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला ओर देहरा ले जाने की योजना बना चुकी है। उनका कहना है कि शाहपुर में कुछ ना कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालय का भाग शाहपुर में ही रहने दिया जाए जिससे स्थानीय छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए सुविधा हो।