-
Advertisement
Breaking : कांग्रेस सरकार के खिलाफ धर्मशाला में प्रदर्शन, टीसीपी का हो रहा विरोध
TCP Opposed In Dharamshala Constituency : धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र (Dharamshala Constituency) के 22 गांवों में टीसीपी लागू करने के प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ बीजेपी मंडल धर्मशाला ने विरोध शुरू कर दिया है। डीसी कार्यालय (DC Office Dharmshala) के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया और सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर निर्णय वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कृषि योग्य भूमि को टीसीपी में शामिल करना सही नहीं
लोगों का कहना है कि कृषि योग्य भूमि को टीसीपी में शामिल करना सही नहीं है .बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस निर्णय का धर्मशाला की जनता विरोध करती है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह टीसीपी (TCP) को लागू करने के फैसले को जल्द सरकार वापिस लें। धर्मशाला में इस निर्णय को लागू कर के विधानसभा को राजनीति (Politics) की भेंट उतारा जा रहा है।
मांगें नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन
बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह टीसीपी (TCP) को लागू करने के फैसले को जल्द वापस ले, ताकि किसानों और जनता की आजीविका प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में इस निर्णय को लागू कर के विधानसभा (Assembly) को राजनीति की भेंट चढ़ाया जा रहा है, जो सही नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह किसानों और जनता की भावनाओं को समझे और टीसीपी (TCP) को लागू करने के फैसले को वापस ले। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वे बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।