-
Advertisement
श्रद्धा हत्याकांड पर शिमला में प्रदर्शन, आरोपी आफताब के खिलाफ मांगी सख्त कार्रवाई
शिमला। जिस किसी ने भी दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के बारे में सुनाए उसकी रूह कांप उठी। श्रद्धा के हत्यारे आफताब (Aftab) को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग उठ रही है। मंगलवार को राजधानी शिमला (Shimla) की सीटीओ चौक पर डिफेंडर ऑफ ह्यूमन राइट संस्था ने प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च (Candle March) के जरिए श्रद्धा की आत्मा की शांति के साथ आफताब पूनावाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। साथ ही देश के साथ प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद (love Jihad) के मामलों को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग भी उठाई गई।
यह भी पढ़ें:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला मास्टरमाइंड भरत यादव ने किया सरेंडर
डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट संस्था (Defenders of Human Rights Organization) के सदस्य भरत भूषण ने कहा कि देशभर में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनकी हत्या करना आम हो गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन और कैंडल मार्च के जरिए उनकी संस्था देशभर में लव जिहाद को रोकने का संदेश दे रही है। साथ ही उन्होंने देश में लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए सख्त सख्त कानून बनाने की मांग की। भारत भूषण ने कहा कि हिंदू लड़कियों के साथ लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की निधि गुप्ता हो या दिल्ली की श्रद्धा, हिंदू बेटियों को की हत्या (Murder) के बाद काटकर सूटकेस में फेंक दिया जाता है। भरत भूषण ने कहा कि यदि समय पर रोका नहीं गयाए तो वह दिन दूर नहीं जब शांत राज्य में ऐसी घटनाएं होने लगेंगी। उन्होंने समस्त हिंदू समाज और बेटियों से जागृत होने का भी आह्वान किया।