-
Advertisement
जोगिंद्रनगर अस्पताल से डॉक्टरों के तबादलों पर भड़का व्यापार मंडल, किया प्रदर्शन
जोगिंद्रनगर । हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों ( Hospitals)में डॉक्टरों के रिक्त पदों को लेकर जनता आए दिन परेशान रहती है। लोग कई बार विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतर जाते हैं। जिला मंडी के कांगड़ा जिला से सटे जोगिंद्रनगर में भी व्यापार मंडल ने सिविल अस्पताल ( Civil hospital Jogindernagar) से डॉक्टरों के तबादलों ( transfers)पर रोष जताया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में धरना – प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मांग की गई कि जिन डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं ,उनको रद्द किया जाए। इसके अलावा अस्पताल में जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं उनको जल्द भरा जाए।
यह भी पढ़ें: नगर निगम Election में मिलेगा तीसरा विकल्प, ‘आप’ भी उतरेगी मैदान में
अजय धरवाल ने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की आबादी को देखते हुए यहां पर चार 108 एंबुलेंस( 108 ambulances) तैनात की थी। इन में दो जोगिंद्रनगर अस्पताल और दो लड़भड़ोल अस्पताल के लिए थी। दुखद है कि तीन एंबुलेंस हटा दी है और अभी केवल एक ही एंबुलेंस काम कर रही है। जो काफी नहीं है। इतना नहीं नहीं अस्पताल में ब्लडबैंक शुरु होना था लेकिन अभी तक शरू नहीं हो पाया। इसके चलते अस्पताल में लाखों की मशीनरी धूल फांक रही है । इस इलाके में हादसे होते रहते हैं ऐसे में बल्ड बैंक स्थापित करने की मांग उठ रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।